नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने बीती रात शंका के आधार पर चावल से भरा मिनी ट्रक जब्त किया। जो जांच के दौरान मध्याह्न भोजन के चावल बताये गये। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने इसकी जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी है। अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।