नवगछिया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह के निर्देश पर नवगछिया थाने की कमान गोपालपुर थानाध्यक्ष
प्रमोद पोद्दार को और गोपालपुर थाने की कमान नवगछिया के थानाध्यक्ष राजेश
कुमार सौंपा गया है. पिछले दिनों
राजेश कुमार गोपालपुर में ही तैनात थे. नवगछिया एसपी ने गोपालपुर में उनके कार्य का अवलोकन कर उन्हें एक बार फिर से गोपालपुर थाने की कमान सौंपा है. प्रमोद पोद्दार भी नवगछिया में गत वर्ष थानेदारी कर चुके हैं. एसपी नवगछिया ने उनके कार्यकाल की उपलब्धि को देखते हुए उन्हें पुन: नवगछिया थाने की कमान सौंपी है. नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त अनि मणी कुमारी का तबादला महिला थाने में किया गया है. उनके साथ तीन महिला आरक्षी को भी नवगछिया महिला थाने में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।
राजेश कुमार गोपालपुर में ही तैनात थे. नवगछिया एसपी ने गोपालपुर में उनके कार्य का अवलोकन कर उन्हें एक बार फिर से गोपालपुर थाने की कमान सौंपा है. प्रमोद पोद्दार भी नवगछिया में गत वर्ष थानेदारी कर चुके हैं. एसपी नवगछिया ने उनके कार्यकाल की उपलब्धि को देखते हुए उन्हें पुन: नवगछिया थाने की कमान सौंपी है. नवगछिया थाने में प्रतिनियुक्त अनि मणी कुमारी का तबादला महिला थाने में किया गया है. उनके साथ तीन महिला आरक्षी को भी नवगछिया महिला थाने में योगदान देने का निर्देश दिया गया है।