ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फ्रांस में लक्ष्मी मित्तल को लग सकता है झटका

आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल को फ्रांस में अपना एक स्टील प्लांट खोना पड़ सकता है। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने ये कहा है कि फ्रांस में फ्लोरेंज स्टील प्लांट का राष्ट्रीयकरण किया जा सकता है। इस मामले पर लक्ष्मी मित्तल ने फ्रेंच राष्ट्रपति से मुलाकात भी की है।
फ्रेंच राष्ट्रपति का कहना है कि
फ्लोरेंज स्टील प्लांट के 600 लोगों की नौकरी बचाने के लिए वो प्लांट ले सकते हैं। आर्सेलर मित्तल ने ऐलान किया था कि वो दिसंबर में इस प्लांट को बंद कर देगी, अगर सरकार इसे चलाने के लिए कोई खरीदार नहीं ढूंढ़ पाती है।
हालांकि फ्रांस सरकार के उद्योग मंत्री ने लक्ष्मी मित्तल पर झूठ बोलने और फ्रांस का अपमान करने का आरोप लगाया था। सरकार का कहना है कि स्टील प्लांट बंद करने का फैसला 2006 में किए गए वादे का उल्लंघन है।