ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार विधानमंडल का शीत सत्र आज से

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बृहस्पतिवार से शुरू होने जा रहा है.
यह पंद्रहवीं बिहार विधानसभा का सप्तम और बिहार विधान परिषद का 172 वां सत्र होगा.
शीतकालीन सत्र 29 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक चलेगा. इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी. विपक्ष के तेवर को देखते हुए शीत सत्र के बेहद हंगामेदार होने की आशंका है. इस दौरान
सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी.
शीत सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सरकार के सभी मंत्रियों ने बुधवार को विभिन्न सदस्यों द्वारा पूछे गये अपने-अपने विभाग के प्रश्नों की समीक्षा की. विधानमंडल के दोनों सदनों में  29 नवम्बर को शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित हो जायेगी.
सत्र में फायर प्रिवेंशन एक्ट, अपार्टमेंट एक्ट सहित कुल पांच संशोधन विधेयक पेश किये जाने की तैयारी हो रही है. साथ ही सत्र में द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा. पहली बार बिहार विधानसभा की पूरी कार्यवाही निजी टीवी चैनल पर दिखाई जाएगी.
सत्र में मनरेगा घोटाला, छठ के दौरान पटना के अदालत घाट में हुए हादसे, मधुबनी पुलिस गोलीकांड, नियोजित शिक्षकों पर पुलिस का बल प्रयोग, गर्भाशय मामला, बिजली संकट, खाद की कालाबाजारी अति ज्वलंत मुद्दे को लेकर विपक्ष द्वारा हंगामा किये जाने के आसार हैं.