नवगछिया स्थित बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय के शासी निकाय का 27 नवंबर मंगलवार को विधिवत गठन कर लिया गया | जिसमें स्थानीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मण्डल को अध्यक्ष तथा विश्व विद्यालय प्रतिनिधि डा चन्दन यादव को सचिव चुना गया | साथ ही सदस्य के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रभारी प्राचार्य प्रो विजय कुमार, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो भोपाल कृष्ण चौधरी तथा
शिक्षाविद मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा का चयन हुआ | जबकि इससे पहले शिक्षक प्रतिनिधि के लिए प्रो भोपाल कृष्ण चौधरी तथा शिक्षाविद के लिए मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा का चयन हुआ |
इस मौके पर कुन्दन यादव, रामानन्द सिंह, अनिल यादव, डा शैलेंद्र मेहता, माणिक प्रसाद, बिनोदानंद मण्डल, उपेंद्र पोद्दार, राजेन्द्र पोद्दार, रणविजय यादव सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्ष्केत्तर कर्मचारी मौजूद थे | मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सह विधायक गोपाल मंडल ने मुख्य मार्ग से कालेज तक के मार्ग को मानरेगा के तहत बनवाने का आश्वासन भी दिया | वहीं नव निर्वाचित सचिव डा चन्दन यादव ने महाविद्यालय में कोचिंग जैसी सुविधा प्रारम्भ कराने की बात काही | साथ ही स्वयं द्वारा शिक्षण कार्य करने की भी बात कही |
शिक्षाविद मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा का चयन हुआ | जबकि इससे पहले शिक्षक प्रतिनिधि के लिए प्रो भोपाल कृष्ण चौधरी तथा शिक्षाविद के लिए मृत्युंजय कुमार सिंह गंगा का चयन हुआ |
इस मौके पर कुन्दन यादव, रामानन्द सिंह, अनिल यादव, डा शैलेंद्र मेहता, माणिक प्रसाद, बिनोदानंद मण्डल, उपेंद्र पोद्दार, राजेन्द्र पोद्दार, रणविजय यादव सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्ष्केत्तर कर्मचारी मौजूद थे | मौके पर नव निर्वाचित अध्यक्ष सह विधायक गोपाल मंडल ने मुख्य मार्ग से कालेज तक के मार्ग को मानरेगा के तहत बनवाने का आश्वासन भी दिया | वहीं नव निर्वाचित सचिव डा चन्दन यादव ने महाविद्यालय में कोचिंग जैसी सुविधा प्रारम्भ कराने की बात काही | साथ ही स्वयं द्वारा शिक्षण कार्य करने की भी बात कही |