बीआरसी भवन गोपालपुर में बिहार शिक्षा
परियोजना के तत्वावधान में गुरूवार को दो दर्जन निशक्त बच्चों की जांच की गई । यह जांच अनुमंडल पुनर्वास विषेशज्ञ सह फिजियोथेरेपिस्ट डा0 तारिक सोहेल द्वारा की गयी। इससे पहले इस्माइलपुर में 12 , रंगरा में 17 अस्थि निशक्त एवं मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चों
की जांच की गई । इस मौके पर डा0 तारिक सोहेल ने बताया कि शुक्रवार को नवगछिया में जांच की जायेगी।
इन बच्चों को जूता, बैशाखी सहित ट्राई साइकलि इत्यादि दिया जाएगा।
इन बच्चों को जूता, बैशाखी सहित ट्राई साइकलि इत्यादि दिया जाएगा।