नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी गिरोह ध्रुवा के मोटर साइकिल लुटेरे नारायणपुर निवासी श्री निवास यादव पिता लक्षमण यादव तथा नया टोला पसराहा थाना क्षेत्र निवासी संटू यादव उर्फ संतोष यादव पिता शिवधारी यादव को
पुलिस ने बुधवार को देर रात लूटी गयी एक मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लेने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | नवगछिया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि
भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी शंकर शर्मा का पुत्र राजू कुमार काले रंग की पलसर मोटर साइकिल बीआर10के 9106 से बुधवार की रात भोजुटोल गांव स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। रास्ते में मनोहरपुर गांव के पास ध्रुवा गिरोह के दो बाइक लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर मोबाइल व मोटर साइकिल लूट लिया। साथ ही पच्चीस हजार रुपये की रंगदारी की भी मांग किया था ।
इस घटना की मोबाइल पर सूचना भवानीपुर सहायक थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार को मिली। जिनके तत्काल स्थल पर पहुंचने पर गांव वालों
ने बताया कि अपराधी मोटर साइकिल लेकर बांध की ओर भागे हैं ।
नारायणपुर बहियार पहुंचे तो लोगों ने बताया कि नरेश यादव के बासा के पास
मोटर साइकिल लेकर कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में है। भवानीपुर सहायक थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने नरेश सिंह के
बासा के पास पहुंच कर मोटर साइकिल सहित दोनों बाइक लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है। बस डकैती कांड संख्या 268/11 बिहपुर (भवानीपुर) के मामले में दो दिन पूर्व ही श्री निवास यादव जेल से जमानत पर बाहर निकला था। इसके विरूद्ध मधेपुरा जिला में हत्या का मामला भी अदालत में लंबित है। संटू यादव के विरूद्ध पसराहा थाना में कांड संख्या 91/12 दर्ज है। जिसमें यह फिरारी है | फिलहाल ध्रुवा गिरोह के दोंनों सदस्यों से पूछताछ कर धु्रवा यादव की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।
भवानीपुर सहायक थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी शंकर शर्मा का पुत्र राजू कुमार काले रंग की पलसर मोटर साइकिल बीआर10के 9106 से बुधवार की रात भोजुटोल गांव स्थित अपने ससुराल जा रहे थे। रास्ते में मनोहरपुर गांव के पास ध्रुवा गिरोह के दो बाइक लुटेरों ने हथियार का भय दिखाकर मोबाइल व मोटर साइकिल लूट लिया। साथ ही पच्चीस हजार रुपये की रंगदारी की भी मांग किया था ।
लूटी गयी बाइक के साथ बाइक लुटेरे |
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है। बस डकैती कांड संख्या 268/11 बिहपुर (भवानीपुर) के मामले में दो दिन पूर्व ही श्री निवास यादव जेल से जमानत पर बाहर निकला था। इसके विरूद्ध मधेपुरा जिला में हत्या का मामला भी अदालत में लंबित है। संटू यादव के विरूद्ध पसराहा थाना में कांड संख्या 91/12 दर्ज है। जिसमें यह फिरारी है | फिलहाल ध्रुवा गिरोह के दोंनों सदस्यों से पूछताछ कर धु्रवा यादव की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।