ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जिला कैरम प्रतियोगिता में पूजा ने मारी बाजी

नवगछिया के गोकुल भवन में आयोजित बालिका अंडर 19 जिला कैरम प्रतियोगिता में पिरपैती बारामासिया की पूजा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीत कर बाजी मारी ।  वहीँ दूसरे स्थान पर रही नवगछिया की रितु कुमारी ने रजत पदक पर कब्ज़ा जमा लिया । तीसरे स्थान पर
रही गोपालपुर की शावक्षी को कास्य पदक प्रदान किया गया । चौथे स्थान पर नवगछिया के काजल कुमारी रही।
इस कैरम एसोसिएशन भागलपुर के तत्वावधान मे जिला बालिका कैरम प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया था। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला संयोजक घनश्याम प्रसाद ने किया । इस अवसर पर ताइक्वाडो के राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स मणिश्याम कुमार, अंपायर संजय कुमार, मुकेश कुमार, सुमन, व सिकन्दर मिर्धा उपस्थित थे।