ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ग्वाटेमाला में भूकंप : 12 लाख लोग प्रभावित, 52 की मौत

ग्वाटेमाला में बुधवार को आए भूकंप के तीव्र झटकों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। रिक्टर पैमान पर भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई। मेक्सिको और अल सल्वाडोर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार
राष्ट्रपति ओट्टो पेरेज मोलिना ने गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि लोगों की संख्या बढ़ रही है, आधिकारिक रूप से हमारे पास 52 लोगों के मरने, 22 के लापता होने की जानकारी है। बचावकर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने पीड़ितों के सम्मान में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप का केंद्र ग्वाटेमाला में चैम्पेरिको नगरपालिका से 24 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में था। इस आपदा के चलते क्षेत्र के करीब 12 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।