ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विशेष राज्य का दर्जा के लिए अभियान चलायेगा मारवाड़ी युवा मंच


अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अधिवेशन के समापन के मौके पर रविवार को एक प्रस्ताव पारित कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर आंदोलन करने का शंखनाद किया गया। सेवा भाव को मंच का सबसे बड़ा दायित्व मानते हुए मंच कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता एवं चिकित्सा कार्यक्रमों को चलाएगा।
लिए गए प्रस्ताव की प्रशंसा करते हुए धमदाहा विधायक लेशी सिंह ने कहा कि
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अभियान, गंभीर बीमारी के प्रति जागरूकता के लिए अभियान एवं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को शिक्षा एवं व्यवसाय के क्षेत्र में संबल प्रदान करने का मंच द्वारा लिया गया फैसला सराहनीय कदम है।
श्रीमती सिंह ने मंच की गुलाबबाग शाखा की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों की सहायता के लिए काम करने रूप में यह संस्था अपनी पहचान बना चुकी है। लाचार, बीमार एवं नि:सहायों का सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। इस काम के बदौलत ही मंच दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर जयकृष्ण मेहता ने भी मारवाड़ी युवा मंच की क्रिया कलापों की तारीफ की और कहा कि जिस तरह मंच काम कर रहा है राष्ट्र की बड़ी शक्ति के रूप में जाना जा रहा है।
 भाजपा नेता विजय खेमका ने कहा कि सामाजिक कार्यो के प्रति मंच आगे बढ़ता रहे यही उनकी अपेक्षा है। बरारी विधायक विभाषचन्द्र चौधरी ने भी मारवाड़ी युवा मंच द्वारा सामाजिक कार्यो के प्रति बढ़ चढ़कर काम करने की मानसिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि हर संकट की घड़ी में मंच का खरा उतरना सुखद बात है। इस मौके मंच के निवर्तमान अध्यक्ष अनिल वर्मा द्वारा विगत तीन वर्षो के दौरान किए गए कार्यो की प्रशंसा की गई और कहा कि जिस तरह मंच को आगे बढ़ाने का काम किया गया है उसी तरह बिहार व समाज के विकास में मदद करते रहेंगे।
 इसके पूर्व मंच द्वारा आज सुबह कन्या भ्रूण संरक्षण रैली व झांकियां निकाली गई जो गुलाबबाग समेत आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किए। मंच की ओर से निकाली गई आकर्षक झांकी यही संदेश दे रहा था कि भ्रूण हत्या कितना बड़ा पाप है। रैली में बेटी नही बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे आदि नारे लगाए जा रहे थे।