नवगछिया अनुमंडल के कई सीडीपीओ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जानकारी के अनुसार नारायणपुर की सीडीपीओ वंदना कुमारी सिन्हा के सेवानिवृत होने पर वहां का प्रभार खरीक की सीडीपीओ पूनम कुमारी को दिया गया। वहीं बिहपुर की सीडीपीओ का प्रभार नवगछिया की अनुपम कुमारी को तथा गोपालपुर की सीडीपीओ शोभा रानी को रंगरा के साथ-साथ इस्माईलपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है।