केन्द्र सरकार के कोयला और एयर पोर्ट भूमि घोटाले के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के "मौन तोडो, हल्ला बोलो, क्लास छोडो, भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाओ" कार्यक्रम के तहत ४ सितम्बर को आयोजित भारत बंद के दौरान नवगछिया में बंद शांतिपूर्ण रहा। जिसका नेत्रित्व पूर्व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अजय कुमार सिंह ने किया।
इस दौरान नवगछिया में जीबी कालेज, मदन अहल्या महिला कालेज, इंटर स्तरीय विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, रूंगटा बालिका इंटर विद्यालय, लक्ष्मी कन्या मध्य विद्यालय एवं गैर सरकारी संस्था तथा कोचिंग संस्थाओं को बंद कराया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या ३१ को भी काफी समय तक बाधित किया गया। इस बंद में नगर मंत्री गौरव कुमार, नगर सह मंत्री श्री ओम, मिथिलेश कुमार, कालेज अध्यक्ष दीपक यादव, मनीष कुमार के अलावा अभिमन्यु कुमार, बंटी कुमार, बबलू कुमार, नेपोलियन कुमार, रमन कुमार, शाहाबुद्दीन, राजा कुमार, रहमत, पिन्टू, अमित, शिशुपाल, प्रभात, पंकज, सुधांशु, अंगद आदि सैकडों छात्र थे।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अजय कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्ट केन्द्र सरकार एक के बाद एक घोटाले को बढावा देते हुए भारत की सभ्यता और संस्क्रिति को आर्थिक रूप से बर्बाद करने का प्रयास कर रही है। नगर मंत्री गौरव कुमार ने केन्द्र सरकार पर देश को लूटने का आरोप लगाया। वहींनगर सह मंत्री श्री ओम ने कहा कि इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता में बैठने का कोई अधिकर नहीं है। कालेज अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार देश की जनता को गुमराह कर रही है।