ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

संदीप, सत्यम व राजा ने कैरम में मारी बाजी

कैरम एसोसिएशन ओफ भागलपुर की ओर से नवगछिया के स्थानीय गोकुल भवन में कैरम प्रतियोगिता खेल का आयोजन किया गया। नवगछिया के संदीप कुमार ने डीडीए स्कूल नवगछिया के अभिराम कुमार को, गोपालपुर के सत्यम कुमार ने पीरपैंती के राहुल आनंद को एवं नवगछिया के राजा रुचि ने पीरपैंती के विशाल कुमार को पराजित कर कैरम विजेता का खिताब जीता।
इससे पहले प्रतियोगिता का उदघाटन जिला संयोजक घनश्याम प्रसाद ने किया। समापन समारोह में पुरस्कार वितरण कैरम संघ के अध्यक्ष रामदेव यादव और आयोजन सचिव अशोक सिंह, नवगछिया खेल संघ के महासचिव वसंत सिंह ने किया। निर्णायक की भूमिका में संजय कुमार, मो नाजिम, मुकेश कुमार थे। मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, रविकांत यादव,मणिश्याम कुमार, सिकंदर मिर्जा, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।