ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गोपालपुर में यात्री से 25 हजार की लूट

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चौदह नंबर मार्ग गोपालपुर-सैदपुर मार्ग पर रविवार की शाम फकरतकिया गांव के समीप हथियार बंद बदमाशों ने एक यात्री को लूट लिया। लूटे यात्री संतोष कुमार पूर्णिया जिले के पुरैनी गांव का रहने वाला है। संतोष पैदल नानी के घर सुगठिया बाजार जा रहा था। तभी रास्ते में छह बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। संतोष को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया गया है। उसके पास से नकदी 25 हजार 200 रुपये लूट लिया गया। पीडि़त ने फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष बालचंद राम ने बताया कि अगर पीडि़त के द्वारा लिखित आवेदन दिया जाएगा तो कार्रवाई होगी। एसडीपीओ रामशंकर राय ने पूरे मामले की जानकारी ली है।