ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर में जीआरपी ने की छात्र की पिटाई, विरोध में बवाल

आरोपी सिपाही हुआ निलंबित


बिहपुर स्टेशन पर शुक्रवार की रात शिक्षक अभ्यर्थियों की पिटाई के विरोध में शनिवार की सुबह सैकड़ों छात्रों ने स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। शिक्षक अभ्यर्थियों की पिटाई करने वाले सिपाही को निलंबित करने देने पर छात्रगण शांत हुए ।


जानकारी के मुताबिक कटिहार में शिक्षक नियोजन हेतु फार्म जमा कर शुक्रवार की देर रात ट्रेन से बिहपुर स्टेशन पर जयरामपुर निवासी छात्र रमेश कुमार अपने कुछ साथियों के साथ उतरा तो जीआरपी में पदस्थापित होम गार्ड (सिपाही ) रामाधीन यादव ने नशे में धुत हो गाली गलौज किया। इसके बाद लाठी से पिटाई की । जिसमें रमेश बुरी तरह घायल हो गया। इसके विरोध में छात्रों ने शनिवार की सुबह बिहपुर रेल थाने के समक्ष जमकर बवाल काटा एवं आरोपी सिपाही के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।


इसी समय अभाविप के कई कार्यकर्ता भी प्रखंड संयोजक राहुल एवं सह संयोजक विट्टू के नेतृत्व में स्टेशन पर पहुंच गए। इसी दौरान विधायक ई. शैलेन्द्र ने रेलवे पुलिस के अधिकारियों से इस मामले में बातचीत की । वहीं जिप सदस्य अरूण कुमार सिंह रेल थाने पर पहुंच एसआरपी कटिहार सुकन पासवान को पूरी बात से अवगत कराया। जिसके बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया। यह जानकारी मिलने पर छात्र शांत हो गये। इसके अलावा लोगों ने दूरभाष से एसआरपी को बताया कि रेल पुलिस स्टेशन पर सिर्फ वसूली करने में मशगूल रहती है। एसआरपी ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई भरोसा दिया है।