ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शहर के प्रत्येक वार्ड में लगेंगे सोलर लाईट और चापाकल

नवगछिया नगर पंचायत अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में तीन तीन सोलर लाईट और दो दो चापाकल लगाया जाएगा। इसके अलावा एक एक लाख की लागत से सड़क या नाला का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही पूरे नगर पंचायत क्षेत्र के खराब स्ट्रीट लाईट की मरम्मत भी करायी जायेगी।
यह निर्णय नवगछिया नगर पंचायत की सशक्त स्थायी कमिटी की एक बैठक में लिया गया है। जिसमें इस कमिटी के सदस्य इन्द्रा देवी, राखी भगत, विरेंद्र सिंह, बिनोद मंडल और अरुण कुमार यादव शामिल थे। इस बैठक में ही यह भी निर्णय लिया गया कि बीपीएल में छूटे हुए लोगों का नाम शामिल किया जाएगा। जिसके सर्वे का कार्य १७ अगस्त से १७ सितम्बर तक चलेगा ।