ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

निकाय कर्मियों ने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

नवगछिया नगर पंचायत के स्थानीय निकाय कर्मियों ने सोमवार को अपनी मांगों के समर्थन में कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के पश्चात इन निकाय कर्मियों ने कार्यपालक पदाधिकारी को अपना एक मांग पत्र तथा संलेख समर्पित किया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के नवगछिया शाखा के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया की पंचम एवं षष्टम वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया है। इसके बाद अगला कार्यक्रम १६-१७ अगस्त को पटना में माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष धरना दिया जाएगा। अगर इस पर भी समाधान नहीं हुआ तो किसी भी तिथि से अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की जायेगी।