इस माह सभी वांछितों की जम कर गिरफ्तारी करने का निर्देश नवगछिया पुलिस जिला के एसडीपीओ डा० संजय भारती ने बुधवार को आयोजित अपराध नियंत्रण गोष्ठी में सभी थानाध्यक्षों को दिया है। डा० भारती ने बताया की इस माह के बाद बारिश का माह होगा। जिसमें वांछितों की गिरफ्तारी करने में कठिनाई आती है। इसीलिए इस माह में अधिक से अधिक गिरफ्तारी करनी है। जिससे कई ताजा और पुराने मामलों का निष्पादन भी हो जाएगा। साथ ही कई पुराने ह्त्या और डकैती व् लूट जैसे मामलों का गहन रिव्यू भी किया गया।
इसके अलावा मुख्यालय के आदेश के तहत सभी थाना के पुराने हीस्ट्री सीटरों की सूची भी मांगी गयी। क्षेत्र में बढ़ाते अपराध पर नियंत्रण करने के लिए जिनके जमानतों को रद कराने का प्रयास किया जा सके। डा० भारती ने यह भी बताया कि जल्द ही कई मामलों का खुलासा भी होगा। इस अपराध नियंत्रण गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक के अलावा सभी थाना के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।