ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कस्तूरबा भवन के निर्माण को ले नाराजगी

भागलपुर के डीपीओ सर्वशिक्षा, सुभाष कुमार गुप्ता ने बिहपुर स्थित कस्तूरबा भवन का निर्माण शुरू नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कनीय अभियंता को सोमवार से काम चालू करने का निर्देश दिया। गुप्ता शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड में स्थित कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने खरीक, नारायणपुर व बिहपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि बिहपुर कस्तूरबा विद्यालय में सिर्फ 35 विद्यार्थी मौजूद थे वहीं खरीक व नारायणपुर प्रखंडों में छात्रों की उपस्थिति 80 प्रतिशत से उपर पाई गई। नारायणपुर कस्तूरबा विद्यालय में जल-जमाव की वजह से सोख्ता बनाने व एक महीने में प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। वहीं खरीक प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय के प्रथम मंजिल पर दस अगस्त तक खिड़की व दरवाजा लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जूनियर इंजीनियर भी साथ थे।