आखिर वह घड़ी आ ही गयी, जिसका दुनिया
भर के खेल प्रेमियों को इंतजार था। सदी के सबसे महंगे खेल आयोजन लंदन ओलिंपिक का शुक्रवार को रंगारंग आगाज होगा। पूर्वी लंदन में स्ट्रैटफोर्ड में स्थित ओलिंपिक स्टेडियम में उदघाटन समारोह होगा। 60 हजार से अधिक दर्शक समारोह का गवाह बनेंगे। उदघाटन समारोह में 1896 में ओलिंपिक आंदोलन की शुरु आत से अब तक की पूरी झलक देखने को मिलेगी। इस 30वें ओलिंपिक खेलों में अगले दो सप्ताह तक 204 देशों के करीब 11,000 खिलाड़ी 39 स्पर्धाओं में मुकाबला करेंगे। एक बार फिर चीन, अमेरिका और रूस का दबदबा रहने की संभावना है।
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने लंदन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले सैकड़ों प्रशंसकों की हौसलाअफजाई के बीच गुरुवार को यहां साउथपार्क में ओलिंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया। अमिताभ सफेद ट्रैक सूट पहने थे और इस 69 वर्षीय अभिनेता ने मशाल थाम कर 300 मी की दूरी तय की। इस दौरान वह पैदल चलने के साथ-साथ बीच-बीच में दौ।डे भी। उन्होंने भागते हुए इकट्ठा हुए प्रशंसकों की ओर हाथ भी हिलाये। ओलिंपिक खेलों की मशाल का यह 69वां दिन था। अमिताभ ने रिले में भाग लेने से पहले कहा कि ओलिंपिक मशाल थामने के लिए आमंत्रित किया जाना उनके और देश के लिए ‘गर्व का क्षण’ है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और स्टील व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल भी रिले टीम का हिस्सा थे।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने लंदन ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले सैकड़ों प्रशंसकों की हौसलाअफजाई के बीच गुरुवार को यहां साउथपार्क में ओलिंपिक मशाल रिले में हिस्सा लिया। अमिताभ सफेद ट्रैक सूट पहने थे और इस 69 वर्षीय अभिनेता ने मशाल थाम कर 300 मी की दूरी तय की। इस दौरान वह पैदल चलने के साथ-साथ बीच-बीच में दौ।डे भी। उन्होंने भागते हुए इकट्ठा हुए प्रशंसकों की ओर हाथ भी हिलाये। ओलिंपिक खेलों की मशाल का यह 69वां दिन था। अमिताभ ने रिले में भाग लेने से पहले कहा कि ओलिंपिक मशाल थामने के लिए आमंत्रित किया जाना उनके और देश के लिए ‘गर्व का क्षण’ है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून और स्टील व्यवसायी लक्ष्मी मित्तल भी रिले टीम का हिस्सा थे।