मदन अहिल्या महाविद्यालय में परीक्षा दे रहे सबौर कॉलेज के डिग्री पार्ट थर्ड के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन पोद्दार से मुलाकात कर गलत प्रश्नपत्र बांटने के मामले में हुई गड़बड़ी पर रोष व्यक्त किया। छात्रों ने कहा कि पोपुलेशन ज्योग्रफी की परीक्षा थी। जबकि प्रश्न पत्र एप्लाइड ज्योग्रफी की बांटी गई। छात्रों ने गलत प्रश्न पत्र बांटने पर इसका विरोध किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। छात्रों को एप्लाइड ज्योग्रफी के प्रश्न पत्र हल करने को कहा गया। सभी ने बुझे मन से उसी पेपर में जो समझ में आया लिख दिया। सबौर कॉलेज के प्राचार्य ने छात्रों को परीक्षा नियंत्रक से मिलने की सलाह दी। इस विषय में परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन पोद्दार ने कहा कि प्रश्न पत्र के उपर में पोपुलेशन ज्योग्रफी ही था लेकिन अंदर के पन्नों में एप्लाइड ज्योग्रफी के प्रश्न पत्र लगे थे। यह गलती प्रश्न पत्रों के पैचिंग करने में हुई है। परीक्षा विभाग का इसमें कोई गलती नहीं है। सारी गलती प्रेस द्वारा हुई है जहां प्रश्न पत्रों की छपाई व पैचिंग हुई है। इसके निराकरण के संबंध में उन्होंने कहा कि इस विषय की जांच व अंक देने में उदारता बरती जाएगी। जिससे कि छात्रों को परेशानी ना हो।