ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भारत में कल लांच होगा नोकिया लूमिया 610

फिनलैंड के मोबाइल एवं स्मार्टफोन निर्माता नोकिया ने फरवरी महीने में मोबाइल विश्व कांग्रेस के दौरान विंडोज फोन आधारित सबसे सस्ते लूमिया 610 की घोषणा की थी और अब कंपनी इसे भारत में कल लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

विकास से सुपरिचित सूत्र ने द मोबाइल इंडियन से कहा, नोकिया कल भारत में अपना विंडो फोन आधारित लूमिया 610 स्मार्टफोन लांच करेगा। यहां तक कि नोकिया इंडिया में स्मार्ट डिवाइसेस के डायरेक्टर एवं हेड विपुल मेहरोत्रा ने इससे पहले द मोबाइल इंडियन से कहा, जुलाई अंतिम या मध्य अगस्त में भारत में नोकिया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित स्मार्टफोन लूमिया 600 एवं लूमिया 900 को लांच करेगी। लेकिन लगता है नोकिया ने अपनी योजना बदल दी है तथा तीन और सप्ताह इंतजार करने की जगह यह अपना लूमिया 610 लांच करने जा रही है।

नोकिया लूमिया 610 की संभावित कीमत लगभग 11,000 रुपये है जिसकी कि द मोबाइल इंडियन को नोकिया इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विराल ओझा ने पहले ही पुष्टि की थी।

नोकिया लूमिया 610 विंडोज फोन टैंगो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो कि आशा है कि एक सस्ता फोन होगा। जबकि फोन में घटिया हार्डवेयर स्पेशीफिकेसन नहीं होंगे क्योंकि विंडोज फोन टैंगो आधारित लूमिया 610 में, 800 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर, 256 एमबी की रैम एवं 8 जीबी की अंदरूनी मेमोरी लगे होंगे। इसके साथ ही 5 मेगापिक्सल का कैमरा तथा एमएमएस क्षमता भी लगे होंगे।

इसके अतिरिक्त लूमिया 610 में नोकिया एप्स जैसे नोकिया म्यूजिक, नोकिया मैप्स, नोकिया ड्राइव पहले से लोड किए गए होंगे तथा चार रंगों सफेद, काले, मैंजेंटा, एवं सियान में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने कुछ एशियाई देशों जैसे चीन, हांगकांग, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर ताइवान तथा वियतनाम में लूमिया 610 को बढ़ाना शुरू कर दिया है।