
हिलेरी ने मानव तस्करी पर एक रिपोर्ट 2012 ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स जारी करते वक्त विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय में मौजूद अतिथियों से कहा एक उत्साहित लड़की मेरे पास आई और उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं उसके कराटे के करतब देखना चाहूंगी। मैंने हां कहा।
और जिस आत्मविश्वास के साथ उसने अपना कौशल प्रदर्शन किया, वह लाजवाब था। उसकी आंखों में जो शालीनता थी वह बहुत ही प्रेरणादायक थी।
विदेश मंत्री ने पूनम खातून (16) से हुई एक संक्षिप्त बातचीत के बारे में बताया यह एक ऐसी लड़की थी जिसका जन्म चकलाघर में हुआ था। उसकी मां की उम्र अधिक नहीं थी और उसे जबरन देहव्यापार के लिए बेच दिया गया था। लेकिन किसी तरह उसकी मां उसे लेकर वहां से भाग निकली। तब से ही दोनों अपनी जिंदगी अपने तरीके से जी रही हैं।
आत्मविश्वास से परिपूर्ण पूनम ने छह मई को हिलेरी को बताया था कि वह कराटे चैम्पियन है। उसने अमेरिकी विदेश मंत्री से पूछा था कि क्या वह उसका कौशल देखना चाहेंगी। तब हिलेरी ने हंस कर हामी भर दी थी।