नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह फिर एक लाश मिली। जिसकी शिनाख्त रिटायर्ड ट्रेन ड्राइवर नागे यादव के रूप में की गयी है। जो पास के रंगरा चौक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गाँव के नया टोला का निवासी था। नवगछिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार के अनुसार मामला पारिवारिक विवाद का है । जिसके कारण यह ह्त्या हुई है।
जानकारी के अनुसार मृत ट्रेन ड्राइवर ने दो शादी की थी। इसकी एक पत्नी की दस साल पहले ह्त्या कर दी गयी थी। जो बंगाल के मालदा में भी रहता था। इसे पहली पत्नी से तीन लड़का और तीन लड़की थी तथा दूसरी पत्नी से तीन लड़का और चार लड़की है। कुछ ही दिन पहले इसने दो बिग्घा जमीन बेचा था। इसकी लाश बुधवार की सुबह नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह मौजा अंतर्गत पोठिया बहियार में मिली।