गृह विभाग बिहार के द्वारा तबादले की जो अधिसूचना जारी की गई है उसके अनुसार पटना में तैनात सभी पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। वहीं बरमेश्वर मुखिया हत्याकांड की तफ्तीश को बने एसआईटी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी सुनील कुमार को पालीगंज का एसडीपीओ बनाया गया है।
परिक्ष्यमान डीएसपी राजकिशोर सिंह को बाढ़ का एसडीपीओ, प्रोबेशनर डीएसपी के रूप में फतुहा में तैनात सुनीता कुमारी को स्थायी रूप से फतुहा का जिम्मा, मोतिहारी के डीएसपी सुशांत कुमार सरोज को डीएसपी दानापुर, खगडि़या के अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनोज कुमार तिवारी को पटना में डीएसपी टाउन, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा को पुलिस उपाधीक्षक सचिवालय, गया के डीएसपी विधि-व्यवस्था इम्ति्याज अहमद को फुलवारी शरीफ का एसडीपीओ, नालंदा के पुलिस उपाधीक्षक मो0 मुत्तफिक अहमद को पटना में डीएसपी सदर तथा एसडीपीओ सदर, बेगूसराय विवेकानंद को पटना में डीएसपी विधि-व्यवस्था के रूप में पदस्थापित किया गया है।
तबादले की सूची के अनुसार उस श्रेणी के डीएसपी की संख्या काफी हैं जिन्हें फील्ड से विशेष शाखा या फिर निगरानी ब्यूरो में लाया गया है और फिर वैसे लोग भी काफी हैं जिन्हें विशेष शाखा और निगरानी ब्यूरो से फील्ड में भेजा गया है। विभिन्न जगहों पर प्रोबेशनर के रूप में काम कर रहे पुलिस अफसरों को स्थायी तौर पर डीएसपी का जिम्मा दिया गया है। रमण कुमार चौधरी को सीआईडी से एसडीपीओ वायसी, हरिमोहन शुक्ला को निगरानी ब्यूरो से एसडीपीओ भभुआ, परिक्ष्यमान डीएसपी मो0 अनवर जावेद को एसडीपीओ दाउदनगर (औरंगाबाद), अमित शरण को एसडीपीओ झंझारपुर, आलोक रंजन को एसडीपीओ बेनीपुर, डीएसपी, मुख्यालय, मुजफ्फरपुर, मनीष कुमार को एसडीपीओ दलसिंहसराय, एसडीपीओ, समस्तीपुर राजीव रंजन को एसडीपीओ बारसोई, एसडीपीओ बिहारशरीफ, राजेश कुमार को एसडीपीओ, समस्तीपुर, प्रोबेशनर शम्स अफरोज को एसडीपीओ बिहारशरीफ, डीएसपी सदर, पटना, राशिद जमा को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, मुजफ्फरपुर, प्रोबेशनर मनोज राम को एसडीपीओ वीरपुर, वीरेंद्र कुमार साहू को एसडीपीओ जमुई, आनंद कुमार पांडेय को एसडीपीओ हथुआ, अमृतेंदु शेखर ठाकुर को निगरानी ब्यूरो से आर्थिक अपराध इकाई, प्रोबेशनर नेसार अहमद को एसडीपीओ निर्मली, प्रोबेशनर जितेंद्र पांडेय को एसडीपीओ, रक्सौल, डीएसपी, मुख्यालय, मोतिहारी मो। मोकिम को आर्थिक अपराध इकाई, प्रोबेशनर मनोज कुमार को एसडीपीओ, मोतिहारी, एसडीपीओ सासाराम, विश्वजीत दयाल को आर्थिक अपराध इकाई, प्रोबेशनर आशीष आनंद को एसडीपीओ सासाराम, दानापुर के एसडीपीओ अनिल कुमार को आर्थिक अपराध इकाई, प्रोबेशनर लालबाबू यादव को एसडीपीओ सोनपुर, एसडीपीओ पालीगंज, अशोक कुमार को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, गया, प्रोबेशनर मुकुल कुमार रंजन को एसडीपीओ राजगीर, एसडीपीओ डुमरांव नीलम कुमार सिंह को निगरानी ब्यूरो, प्रोबेशनर नुरुल हक को एसडीपीओ डुमरांव, पीरो के एसडीपीओ शिवचंद्र प्रसाद सिंह को विशेष शाखा, प्रोबेशनर चंदन पुरी को एसडीपीओ,पीरो, कृष्ण कुमार सिंह को एसडीपीओ बिक्रमगंज, एसडीपीओ टेकारी मदन मोहन पांडेय को विशेष शाखा, प्रोबेशनर मो। तनवीर अहमद को एसडीपीओ टेकारी, एसडीपीओ नीमचक बथानी, सरयुग शर्मा को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सीतामढ़ी, सोनू कुमार राय को एसडीपीओ नीमचक बथानी, एसडीपीओ, जहानाबाद, नागेंद्र पति त्रिपाठी को विशेष शाखा, प्रोबेशनर कुमार इंद्रप्रकाश को एसडीपीओ जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, प्रोबेशनर संतोष कुमार राय को एसडीपीओ बेलसंड, एसडीपीओ बेलसंड, अरुण कुमार को डीएसपी, मुख्यालय, नवादा, प्रोबेशनर प्रीतिश कुमार को एसडीपीओ महुआ, मो। शहबान अबीब फाखरी को एसडीपीओ चकिया, सीवान के एसडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा को पटना में डीएसपी मुख्यालय-2, डीएसपी मुख्यालय-2, पटना की स्मिता सुमन को एसडीपीओ, सदर सीवान, पटना के डीएसपी मुख्यालय-1 मनोज कुमार सुधांशु को एसडीपीओ उदाकिशुनगंज,एसडीपीओ उदाकिशुनगंज, गजेंद्र प्रसाद सिंह को सीआईडी, जयनगर के एसडीपीओ शिवपूजन सिंह को विशेष शाखा, प्रोबेशनर सुधीर कुमार को एसडीपीओ जयनगर, फुलपरास के एसडीपीओ विश्राम दास को सीआईडी, पटोरी के एसडीपीओ अरुण कुमार को सीआईडी, प्रोबेशनर पंकज कुमार को एसडीपीओ पटोरी, एसडीपीओ, धमदाहा बासुकीनाथ सिंह को विशेष शाखा, प्रोबेशनर संजीत कुमार प्रभात को एसडीपीओ धमदाहा, एसडीपीओ किशनगंज, नागेंद्र प्रसाद सिंह को विशेष शाखा, प्रोबेशनर पूनम केसरी को एसडीपीओ किशनगंज, प्रोबेशनर अशोक कुमार दास को एसडीपीओ सहरसा, कृष्ण चंद्र, एसडीपीओ हवेली खड़गपुर से रेल डीएसपी, सोनपुर, एसडीपीओ तारापुर, मुन्ना प्रसाद को रेल डीएसपी, जमालपुर, डीएसपी, मुख्यालय, मुंगेर, अरुण कुमार को सीआईडी, डीआईजी कार्यालय सारण में पदस्थापित डीएसपी कुंदन कुमार सिन्हा को डीएसपी मुख्यालय, मुंगेर, एसडीपीओ गोगरी, अवधेश चौधरी को रेल डीएसपी किउल, पटना के रेल डीएसपी शैशव यादव को एसडीपीओ, बलिया (बेगूसराय), एसडीपीओ, बखरी, अरुण कुमार तिवारी को रेल डीएसपी, गया, पदस्थापना का प्रतिक्षा में चल रहे सुमंत कुमार मोदी को डीएसपी, बीएमपी-1, फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ राकेश कुमार दूबे को पुलिस उपाधीक्षक, विधि-व्यवस्था, गया, पटना में डीएसपी विधि-व्यवस्था के रूप में तैनात ललित मोहन शर्मा को एसडीपीओ सदर, बेगूसराय, वैशाली के पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय मदन किशोर सिंह को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, शेखपुरा, एसडीपीओ, हिलसा, बलराम कुमार को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यमंत्री सुरक्षा, डीएसपी, खाद्य विजय कुमार यादव को निगरानी ब्यूरो, बीएमपी-10 में पदस्थापित ममता कल्याणी को एसडीपीओ, अरवल, एसटीएफ में तैनात सरोजेंद्र कुमार को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, नालंदा, पीआरओ, पुलिस मुख्यालय, नीलेश कुमार को आर्थिक अपराध इकाई, एसडीपीओ निर्मली, चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-2, बीएमपी-8 के पुलिस उपाधीक्षक, विजय कुमार को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, डीएसपी, टाउन पटना, रमाकांत प्रसाद को पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ, पुलिस उपाधीक्षक, गया पुलिस मुख्यालय, सुनील कुमार को अनुमंडल पुलिस अधिकारी पालीगंज, एसडीपीओ राजगीर, फरेश राम को बीएमपी-8, एसडीपीओ बिक्रमगंज, प्रमोद कुमार को विशेष शाखा, मोहनिया के एसडीपीओ, जावेद महमूद को विशेष शाखा, मुजफ्फरपुर के डीएसपी बच्चा सिंह को डीएसपी मुख्यालय, जहानाबाद, एसडीपीओ सहरसा, राजकुमार कर्ण को विशेष शाखा, रेल डीएसपी, सोनपुर, आमिर जावेद को एसडीपीओ खड़गपुर (मुंगेर), रेल डीएसपी, जमालपुर विद्यासागर को एसडीपीओ तारापुर, एसडीपीओ, बलिया (बेगूसराय), राजेंद्र सिंह को रेल डीएसपी, पटना, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिदेशक कार्यालय, दरभंगा में तैनात अनिल कुमार सिंह को एसडीपीओ, बखरी, पीके मंडल को एसटीएफ से मुख्यमंत्री सुरक्षा, बिहार पुलिस एकेडमी में तैनात राकेश कुमार सिन्हा को एसडीपीओ हिलसा, सहरसा में आईजी कार्यालय में तैनात विजय कुमार सिंह को निगरानी ब्यूरो तथा शेखपुरा के डीएसपी, मुख्यालय एमएम सब्बीर को पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, वैशाली बनाया गया है।