ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही ट्रेनें

आसनसोल के निकट घोरपारन स्टेशन के प्रबंधक विजय कुमार और पोर्टर दुखन महतो व मुन्ना राम को नक्सलियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद सुरक्षा की दृष्टि से कई मेल एक्सप्रेस ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। जिस कारण हावड़ा दिल्ली मेन लाइन पर अप डाउन की मेल एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही। जांच पड़ताल कर लगभग चार घंटे के बाद ट्रेनों का आवागमन शुरू किया गया।
घोरपारन स्टेशन प्रबंधक सहित तीन के अगवा करने की सूचना मिलने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से नरगंजों स्टेशन पर दानापुर टाटा एक्सप्रेस 10.35 बजे से 1.51 तक खड़ी रही, लाहबाद स्टेशन पर जसीडीह झाझा पैसेंजर सुबह 10.49 से 2.15 बजे तक, काली पहाड़ी स्टेशन पर सियालदह बरौनी सुबह 11.40 बजे से 2.04 बजे तक, जसीडीह स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी 11.22 बजे से 2.17 तक, आसनसोल स्टेशन पर अप सियालदह अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस 10.42 से 1.22 तक व डाउन अकाल तख्त एक्सप्रेस झाझा स्टेशन पर 11 बजे से 2.27 तक खड़ी रही। मधुपुर स्टेशन पर आसनसोल झाझा पैसेंजर 11.28 से 2.10 तक खड़ी रही। अचानक विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन को खड़ा किए जाने के कारण ट्रेन में सवार यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही ट्रेन की जानकारी लेने के लिए पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। घटना के बाद आसनसोल स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दिया गया। आरपीएफ के जवान स्टेशन पर आनेजाने वालों लोगों की जांच भी कर रहे थे।