भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के एक मुखिया मनोहर मंडल ने अपनी शादी तब तक नहीं करने का संकल्प ले रखा था जब तक गाँव में सड़क की व्यवस्था नहीं हो जाती। इस गाँव में दर्जनों युवक और युवतियां कुंवारे हैं । जिसकी वजह है तो सिर्फ एक , वह है सड़क का अभाव। जिसके कारण पुरे भागलपुर जिले में सबसे पिछड़ा प्रखंड है यह इस्माईलपुर। जहां के लोग जी तोड़ मेहनत करते हैं, परन्तु इन्हें सही मजदूरी तक नहीं मिलती। राष्ट्रिय उच्च पथ या अनुमंडल मुख्यालय से इस प्रखंड मुख्यालय तक सड़क संपर्क है नहीं। इसके लिए मुखिया जी ने जी तोड़ मेहनत भी की। कई नेताओं से पैरवी भी की। संयोग वश जिलाधिकारी भागलपुर नर्मदेश्वर लाल का कार्यक्रम तय हुआ। जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर इस्माईलपुर की सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। साथ ही सेवा यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी भागलपुर में अधिकारिओं को प्राथमिकता के आधार पर इस्माईलपुर की सड़क बनवाने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी एवं मुख्यमंत्री के आदेश से संतुष्ट हो कर मुखिया जी ने अपनी शादी भागलपुर जिले के ही पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत छोटी मोहनपुर निवासी नरसिंह मंडल की पुत्री प्रीती कुमारी से तय कर ली है । जो 24 जून को संपन्न होगी।
मुखिया जी की शादी तय होने से पुरे पंचायत में ख़ुशी का माहौल व्याप्त है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एमएस परवेज कादिरी , अंचल अधिकारी देवेन्द्र कुमार झा , किसान सलाहकार राजीव कुमार, प्रमुख विद्यापति मंडल, उप प्रमुख रीता देवी, एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रवीण भगत, मंत्री मुकेश राणा , व्यवसायी वचन देव कुमार , उपमुखिया खंतर मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल दास, मनोज मंडल, कमला कुंड मुखिया राजेश कुमार यादव उर्फ़ लालन यादव समेत चक्रधर मंडल, फागुनी देवी, निभा देवी के अलावा सभी वार्ड के पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य एवं जन प्रतिनिधि व् क्षेत्र की तमाम जनता ने मुखिया जी को बधाई दी है।