ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पटाखों की आवाज से सहमा नवगछिया शहर

नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक शादी के माहौल में जम कर पटाखे फोड़े गए। इस दौरान शादी के माहौल में जहां जश्न का माहौल था । वहीँ इस रात इस कदर फोड़े गए काफी देर तक पटाखों से नवगछिया शहर वासियों की नींद तो उड़ ही गयी। साथ ही आस पास के लोग काफी सहम भी गए। कारण कि यह रात काफी आशंका पैदा करने वाली रात थी। जिसकी सुबह नगर पंचायत चुनाव के तहत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है। जिसे लेकर कई दिनों से तरह तरह की अफवाहों और चर्चाओं का बाजार भी गर्म था।
इसके बाबजूद इस कदर पटाखों का विस्फोट कराना किसी भी परिस्थिति को पैदा कर सकता है। वहीँ इस तरह से आधी रात में आधे घंटे से ज्यादा देर तक लगातार काफी धमाकेदार पटाखे छोड़ने पर पाबंदी लगाने की मांग पुलिस अधीक्षक नवगछिया जयंत कान्त से शहर के दर्जनों लोगों ने की है। जिससे किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके एवं रात की नींद बाधित नहीं हो।