ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहपुर के विधायक ने लगाया जनता दरबार

बिहपुर के विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र द्वारा गुरुवार को बैकठपुर दुघैला पंचायत में लगाए गए जनता दरबार में दो सौ एक लोगों को पेंशन मिली । करीब पचास लोगों का विकलांगता प्रमाण पत्र दिया गया। स्टेट बैंक की मधुरापुर शाखा dवारा 31 बिग विशऔर 75 केसीसी का पासबुक दिया गया। मौके पर विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि बैकुंठपुर और शाहजादपुर पंचायत विकास के मामले मे काफी पिछड़ा है और यहां के जनता को पूर्व के नेताओं ने सिर्फ भरोसा देकर ठगा है। जल स्वच्छता समिति योजना के तहत घर घर शौलाचय बनाने की योजना का शिलान्यास भी विधायक ने पीएचईडी के जिला समन्वयक अविनाश कुमार कनीय अभियंता रामाश्रय सिंह प्रखंड समन्वयक प्रेम कुमार राज कि उपस्थित में किया । जनता के दरबार का संचालन भाजपा जिला महामंत्री दिनेश यादव ने किया। इस मौके पर जदयू के विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता राजेश कुमार यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के समीम अख्तर, युवा नेता कुमार गौरव, गगन सिंह , अरविंद मंडल, रामचंद्र मंडल, धनरानी देवी, अनिल यादव, संजय शर्मा, शशि भूषण यादव तथा कई विभाग के पदाधिकारी थे।