ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भाकपा माले की टीम ने किया इस्माईलपुर का दौरा

मंगलवार को इस्माईलपुर में हुए अग्निकांड का जायजा लेने को भाकपा माले की तीन सदस्यीय एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया। जिसमें दिनेश साह, जयंत मंडल और बिन्देश्वरी मंडल शामिल थे। अग्निकांड स्थल का दौरा करने के बाद इन्होंने बताया कि आज तक प्रखंड मुख्यालय को सड़क से नहीं जोड़ा जाना ही इतने बड़े हादसे का कारण है। यदि सड़क का साधन सही होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं हो पाता। जहां सड़क के नाम पर लूट हो रही है।
माले के इन लोगों द्वारा मांग की गयी है कि तमाम अग्नि पीड़ितों को वसोवासी जमीन सहित इंदिरा आवास अतिशीघ्र दिया जाय। प्रत्येक परिवार को घर बनाने लायक आवश्यक पोलीथीन सीट दिया जाय। सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को तीन माह तक की राहत सामग्री एवं जरुरत के हिसाब से पंजाबी चापाकल की आपूर्ती की जाय। आवागमन के लिए स्सदक को अतिशीघ्र मरम्मत कराया जाय।