अमंगलकारी साबित हुआ मंगलवार का दिन
किसी ने ऐसा कभी सोचा भी नहीं होगा कि चाय बनाने में उडी एक चिंगारी पुरे गाँव को लील जायेगी। लेकिन हुआ ऐसा ही। घटना नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के इस्माईलपुर गाँव की है। जो 15 मई मंगलवार को दिन के तीन बजे घटी। जहां गाँव के ध्रुव राय के घर में चाय बन रही थी। इस दौरान एक नन्ही सी चिंगारी कब और कैसे उडी , किसी को पता भी नहीं चला। मगर उस नन्ही चिंगारी ने अपना कमाल ऐसा दिखाया कि देखते देखते इस्माईलपुर गाँव धू धू कर जलने लगा। हो गया भीषण अग्निकांड। जिसकी भयावहता काफी तेज थी। जहां सारे संसाधन फेल थे। नतीजा हुआ कि पूरा गाँव राख की ढेर में बदल गया। इसी से साबित हो गया कि यह मंगलवार का दिन इस्माईलपुर के लिए कितना अमंगलकारी था।