ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अग्निकांड में जल गए पांच लाख रुपये नगद

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के इस्माईलपुर गाँव में मंगलवार को हुए भीषण अग्निकांड में एक किसान के पांच लाख रूपये नगद भी अग्नि देव को भेंट चढ़ गए। यह रकम थी गाँव के ही महेश राय की। जिसने गाँव में ही एक जमीन खरीदने के लिए रुपये जमा कर रखे थे। जो उसे हाल ही में सरकार से जमीन के मुआवजे के रूप में मिली थी। लेकिन इस अग्निकांड ने महेश राय के सारे सपने तो चूर कर ही दिए। साथ साथ उसे अर्ध विक्षिप्त भी बना डाला। जिसे बार बार उस बड़ी रकम की याद आ रही है। जिससे उसे चंद समय में हाथ धोना पड़ गया। उसे यह भी अफशोस है कि कितनी हिफाजत और सुरक्षित ढंग से इस रकम को संजो कर रखा था। मगर किस्मत भी दगा दे गयी। कहाँ सोचा था एक और जमीन लेने का मगर अब तो अपना आशियाना भी राख में बदल गया।