नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के इस्माईलपुर गाँव में मंगलवार को हुए भीषण अग्निकांड में एक किसान के पांच लाख रूपये नगद भी अग्नि देव को भेंट चढ़ गए। यह रकम थी गाँव के ही महेश राय की। जिसने गाँव में ही एक जमीन खरीदने के लिए रुपये जमा कर रखे थे। जो उसे हाल ही में सरकार से जमीन के मुआवजे के रूप में मिली थी। लेकिन इस अग्निकांड ने महेश राय के सारे सपने तो चूर कर ही दिए। साथ साथ उसे अर्ध विक्षिप्त भी बना डाला। जिसे बार बार उस बड़ी रकम की याद आ रही है। जिससे उसे चंद समय में हाथ धोना पड़ गया। उसे यह भी अफशोस है कि कितनी हिफाजत और सुरक्षित ढंग से इस रकम को संजो कर रखा था। मगर किस्मत भी दगा दे गयी। कहाँ सोचा था एक और जमीन लेने का मगर अब तो अपना आशियाना भी राख में बदल गया।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980