नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माईलपुर प्रखंड के इस्माईलपुर गाँव में हुए भीषण अग्निकांड में पीडितों का दुःख दर्द बांटने देर रात नौ बजे पहुँचे बिहपुर के विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र । जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकरी, थानाध्यक्ष, स्वास्थ्य सेवक तथा चौकीदार सभी तैनात मिले। गाँव की भयावह स्थिति को देखते हुए विधायक ई० कुमार शैलेन्द्र ने जिलाधिकारी भागलपुर नर्मदेश्वर लाल से लम्बी वार्ता कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही अग्निकांड स्थल पर तत्काल चापाकल और अस्थायी शौचालय बनवाने की मांग की। जिन्हें देख कई ग्रामीणों के नेत्र भर आये। जबकि यह अग्निकांड का क्षेत्र गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र में पड़ता है।
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980