ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गांगुली की जगह स्मिथ बने पुणे के कप्तान

सौरव गांगुली की जगह ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को आईपीएल टीम पुणे वारियर्स का कप्तान बनाया गया है।
स्मिथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ मैच के लिए टॉस के लिए उतरे। वह टॉस जीतने में भी सफल रहे और उन्होंने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। उन्होंने बताया कि गांगुली ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के उद्देश्य से स्वयं ही अंतिम एकादश से बाहर रहने का फैसला किया है।
पुणे फ्रेंचाइजी के मालिक सुब्रत राय सहारा ने कल ही साफ कर दिया था कि गांगुली अब टीम के कप्तान नहीं बल्कि सलाहकार होंगे और युवा खिलाड़ियों की खातिर फ्रेंचाइजी के अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलेंगे।