ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गृहमंत्री के बयान की निंदा

केन्द्रीय गृह मंत्री पी। चिदम्बरम के भगवा आतंकवाद के बयान के मामले में आरएसएस के लोगों ने तीखी आलोचना करते हुए निंदा की है। साथ ही यह भी कहा है कि यह राष्ट्रीय समस्या को नकारते ही नहीं हैं बल्कि एक विशेष वर्ग का तुष्टीकरण के लिए राष्ट्र को ही दांव पर लगा रहे हैं। आर एस एस के लोगों ने कहा कि राष्ट्र की आतंकवाद है। विदेश पोषित आतंकवाद के कारण देश की गरिमा दांव पर लग चुकी है। बैठक में डा. आरसी राय, दयाराम चौधरी, भुपेन्द्र पोद्दार, मुकुल जी, एवं विजय जी मौजूद थे।
गृहमंत्री पी. चिदम्बरम द्वारा भगवा आतंकवाद कहे जाने के विरोध में बिहपुर के डाक बंगला परिसर में गुरुवार को आरएसएस. एवं विश्व हिन्दू परिषद् की बैठक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर आरएसएस. के व्यास मिश्र कहा कि कांग्रेस सरकार अपनी विफलता के कारण भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रही है। धर्म की आड़ में अपनी विफलता को छिपा रही है। उन्होंने गलत बयानी करने के लिए संतों एवं आमजनों से कांग्रेस को माफी मांगने की बात कही है। इस मौके पर दिलीप चौधरी, रविन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, विजित कुमार, रुप कुमार, नंदलाल कुमार, कृष्ण मुरारी आदि मौजूद थे। दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक अभय राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गृहमंत्री के बयान का विरोध करते हुए कहा गया कि गृहमंत्री ने भगवा आतंकवाद कह कर देश के संतों का अपमान किया है। इस बयान के लिए गृहमंत्री को माफी मांगनी चाहिए। अपने अध्यक्षीय भाषण में अभय राय ने कहा कि कांग्रेस में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो गृहमंत्री को बर्खास्त करें। रुपेश कुमार ने कहा कि आतंकवाद का कोई जात-पात नहीं होता है।