ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

TODAY: आज आयेगा जेईई मेन के पहले सेशन की परीक्षा का रिजल्ट

TODAY: आज आयेगा जेईई मेन के पहले सेशन की परीक्षा का रिजल्ट 
  • आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किया जायेगा परिणाम

नव-बिहार समाचार/ शिक्षा संसार, पटना। आज जेईई मेन के पहले सेशन की परीक्षा का रिजल्ट 12 फरवरी को जारी कर दिया जाएगा। बीई-बीटेक के लिए 27 जनवरी से एक फरवरी के बीच पांच दिन में 10 शिफ्टों में एनटीए द्वारा करवाई गई। वहीं, अप्रैल सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। अब तक 35 हजार सें ज्यादा नए स्टूडेंट्स ने अप्रैल सेशन के लिए आवेदन कर चुके हैं। ये ऐसे स्टूडेंट्स है जिन्होंने पूर्व में जनवरी सेशन के लिए आवेदन ही नहीं किया। ऐसे में जेईई मेन में इस वर्ष आवेदन करने वाले यूनिक कैंडिडेट की संख्या 13 लाख 50 हजार से अधिक हो सकती है। 

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2024 रिजल्ट जारी होने की तिथि की घोषणा कर दी गयी है। जारी की गयी जानकारी के अनुसार रिजल्ट 12 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही अभ्यर्थी एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। इस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बीआर्क, बीप्लानिंग, बीई, बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा।