ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव: PC और PNDT Act विषय पर हुआ जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

कहलगांव: PC और PNDT Act  विषय पर हुआ जागरुकता  कार्यक्रम का आयोजन
कन्हैया खंडेलवाल/ अनुमंडल संवाददाता, कहलगांव। नालसा कार्य योजना के आलोक में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को PC और PNDT Act  विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में अस्पताल उपाधीक्षक,  डॉक्टर, नर्स और बड़ी संख्या में मरीज़ भी उपस्थित थे। जिसमें पैनल अधिवक्ता श्रीकृष्णदेव सिंह और पारा लीगल  वालंटियर सत्या सुमन ने भी उपस्थित लोगों को संबंधित  विषय के संदर्भ मे जागरूक किया। उन्होंने बताया कि गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) अधिनियम, 1994 भारत की संसद का एक अधिनियम है। जो कन्या भ्रूण हत्या को रोकने और भारत में घटते लिंग अनुपात को रोकने के लिए बनाया गया है। पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अनुसार, लिंग चयन भ्रूण के लिंग की पहचान करने और अवांछित लिंग होने पर भ्रूण को खत्म करने का एक कार्य है। इस अधिनियम के तहत अपराधों में अपंजीकृत इकाइयों में प्रसवपूर्व निदान तकनीक का संचालन करना या उसमें मदद करना, किसी पुरुष या महिला का लिंग चयन करना, अधिनियम में उल्लिखित उद्देश्य के अलावा किसी अन्य उद्देश्य के लिए पीएनडी परीक्षण आयोजित करना, बिक्री, वितरण, आपूर्ति, किराये पर देना शामिल है। किसी भी अल्ट्रासाउंड मशीन या भ्रूण के लिंग का पता लगाने में सक्षम किसी अन्य उपकरण आदि। अधिनियम में मुख्य प्रावधान हैं। इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक के  द्वारा भी अपने  विचार रखे  गए, यह कार्यक्रम नालसा कार्य योजना के आलोक में अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित किया गया था। प्राधिकार की सचिव सह मुंसिफ श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया की प्राधिकार द्वारा समय समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस अवसर पर  प्राधिकार के मनीष पांडेय भी मौजूद थे।