खुशखबरी : अब टीएमबीयू के छात्र कर सकेंगे हार्वर्ड विश्वविद्यालय से ऑनलाइन कोर्स
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। अब टीएमबीयू के छात्र-छात्राएं अमेरिका के हावर्ड विश्वविद्यालय से ऑनलाइन एस्पियर्ड लीडरशिप प्रोग्राम कर सकेंगे। इसका उद्देश्य इम्पावर्ड यंग जनरेशन को बढ़ावा देना है। 18 से 26 वर्ष के युवा ही इस प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं। उक्त जानकारी शनिवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने विश्वविद्यालय के सिंडीकेट हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दी।
कुलपति ने बताया कि समाज के वंचित तबके के छात्र इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके माध्यम से हर व्यक्ति को सशक्त किया जा सकता है। जिसके पास नॉलेज है वह सशक्त है। शिक्षा के माध्यम से ही यह संभव है। यह पूर्णतः ऑनलाइन प्रोग्राम है। जो युवा समाज का नेतृत्व करना चाहते हैं। उनके लिए ऐसे कार्यक्रम कारगर साबित होंगे। इससे लीडरशिप विकसित होगा। वीसी ने कहा की टीएमबीयू में भी इस प्रोग्राम को लांच किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू को इसकी जिम्मेवारी दी गई।
उक्त प्रोग्राम में भाग लेने के लिए छात्रों को इंटर लेवल पर अंग्रेजी का ज्ञान होना जरूरी है। 14 सप्ताह का यह कोर्स होगा। जबकि प्रति सप्ताह 5 घंटे का प्रोग्राम होगा। कोर्स को पूरा करने के उपरांत हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले छात्रों का घरेलू इनकम सालाना 8 लाख से कम होना चाहिए। इसके लिए कॉलेज स्टूडेंट होना जरूरी है।
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने बताया की आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मार्च है। लिंक ओपन है। इसको लेकर संस्थानों के साथ एमओयू भी किया जाएगा। टीएमबीयू भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू करने की दिशा में पहल करेगा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएसडब्ल्यू डा बिजेंद्र कुमार, साइंस के डीन डा जगधर मंडल, मानविकी के डीन डा नेहाल, सोशल साइंस की डीन डा भावना झा, कॉमर्स के डीन डा पवन सिन्हा, पीआरओ डा दीपक कुमार दिनकर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।