BHAGALPUR: अमर शहीद तिलकामांझी की वीर गाथा का जनमानस के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार हो : डा दिनकर
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। विश्वविद्यालय परिसर स्थित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास संख्या -3 में छात्रावास अधीक्षक डा दीपक कुमार दिनकर की अध्यक्षता में तिलकामांझी जयंती मनाई गई। अधीक्षक डा दिनकर ने हॉस्टल के प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की तिलकामांझी का व्यतित्व और जीवन दर्शन काफी अनुकरणीय है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों में सामाजिक चेतना जागृत करने में तिलकामांझी का योगदान काफी महत्पूर्ण है। वे एक वीर योद्धा थे। अंग्रेजी हुकूमत में अन्याय और शोषण के खिलाफ उन्होंने आवाज बुलंद की थी। उनकी वीर गाथा का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप में होनी चाहिए।
इसके पूर्व छात्रावास अधीक्षक डा दीपक कुमार दिनकर ने अमर शहीद तिलकामांझी की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनके त्याग और बलिदान को याद किया।
कार्यक्रम का संचालन छात्र नायक अभय कुमार कर रहे थे। जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप-छात्र नायक रवि कुमार ने किया। मौके पर छात्रावास के नीतीश कुमार, सोनू, अनिल, प्रदीप, नितेश, फ्रांसिस मुर्मू, अभय, अनिल सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे।