ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

NAUGACHIA TODAY: भागवत कथा आज से होगी शुरू, शहर में निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा

NAUGACHIA TODAY: भागवत कथा आज से होगी शुरू, शहर में निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा 
राजेश कानोड़िया (नव-विहार समाचार), नवगछिया, (भागलपुर)। श्रीधाम वृंदावन से पधारे भागवत किंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से स्थानीय बाल भारती विद्यालय परिसर में आज शुक्रवार 12 जनवरी से श्रीमद् भागवत कथा की गंगा बहेगी। इससे पूर्व स्थानीय हरि महाराज ठाकुरवाडी से सुबह 9:00 बजे 121 महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकली जाएगी। जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से भागवत कथा का कार्यक्रम शुभारंभ होगा। जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। भागवत कथा का प्रतिदिन का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही निर्धारित किया गया है, जो 18 जनवरी तक चलता रहेगा। बताते चलें कि इस भागवत कथा की सफलता में शहर के चिरानिया और सर्राफ परिवार के साथ साथ शहर के प्रमुख लोग और युवा लगे हैं।