ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीलर संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड में दिया धरना, बीडीओ को दिया ज्ञापन

डीलर संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड में दिया धरना, बीडीओ को दिया ज्ञापन
नव-बिहार, नवगछिया। नगर परिषद क्षेत्र सहित नवगछिया प्रखंड के डीलरों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। इसे लेकर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन नवगछिया ने बीडीओ को एक मांग पत्र सौंपा है। 
पत्र में जविप्र के विक्रेताओं को गुजरात सरकार की तर्ज पर 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय सुनिश्चित करने, 300 रुपये प्रति क्विंटल मार्जिन मनी दिल्ली सहित अन्य राज्यों की भांति दी जाये। बिहार कंट्रोल ऑर्डर 2001 व 2007 के निहित आदेश निर्देश को लागू करते हुए 58 वर्ष की बाध्यता उम्र सीमा समाप्त कर अनुकंपा का लाभ दिया जाए। खाद्यान्न का आवंटन पंचायत में समान रूप से किया जाये। विक्रेताओं के अनुज्ञप्ति में नॉमिनी के नाम दर्ज किया जाये। साप्ताहिक छुट्टी घोषित की जाये। राज्य खाद्य निगम से डीलरों को नाप तोलकर अनाज उपलब्ध करवाया जाए। पोस मशीन का मेंटेनेंस सरकार की ओर से कराया जाये। इन सभी मांगों को नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्ण को मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर राजेश कुमार, हरि किशोर जायसवाल, उपेंद्र मंडल, दिलीप दास, सच्चिदानंद मंडल, महेश लाल, मृत्युंजय मंडल, उमेश दास, श्रीकांत कुमार, राहुल कुमार, नवीन कुमार सहित कई डीलर मौजूद थे।