नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है। मिल रही जानकारी के अनुसार उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही साथ आप कार्यकर्ता गन भी घर के बाहर पहुंचने लगे हैं।
बताते चलें कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन उन्होंने पिछले दो मौकों की तरह इस बार भी ईडी के नोटिस को ही अवैध करार दे दिया। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि केजरीवाल जांच से डर रहे हैं और इसलिए वह ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे हैं। उधर, इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी की सहयोगी कांग्रेस ने भी केजरीवाल को नसीहत दी है कि उन्हें कानून का सामना करना चाहिए।