नवगछिया सहित कई जिलों में आए भूकंप के झटके
नव-बिहार समाचार, नवगछिया/ पटना | बिहार के भागलपुर सहित कई जिले में बुधवार को सुबह सुबह 5.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।


इसका केंद्र अररिया के रानीगंज में सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का असर पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, सुपौल, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा सहित अन्य हिस्से में महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, कम तीव्रता और सुबह का समय होने से अधिकांश लोगों को भूकंप का एहसास नहीं हुआ। लेकिन, भूकंप के केंद्र रानीगंज में दरवाजे, खिड़कियां हिलने से लोगों में भयभीत थे।

इसके साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से 140 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में भी बुधवार सुबह 5.35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। देश में 72 घंटे के दौरान दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। मंगलवार को पश्चिम नेपाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था।