ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में खुले नये टीओपी के सामने खड़ी ट्रक के चार टायर और 150 लीटर तेल की हुई चोरी

नवगछिया में खुले नये टीओपी के सामने खड़ी ट्रक के चार टायर और 150 लीटर तेल की हुई चोरी
नव-बिहार समाचार, नवगछिया। बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में एसपी द्वारा बस स्टैंड के पास खादी भंडार में खोले गए नए टीओपी को जहां अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है। वहां अब तक अपराधियों ने दो दो बड़ी घटना को अंजाम देकर नवगछिया पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। इस टीओपी के उद्घाटन के चौथे दिन 24 जनवरी को पास ही सामने स्थित बैंक ऑफ इंडिया की नवगछिया शाखा में चंद अपराधी लगभग दस लाख रुपये लूट ले गए। जिसका अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। ठीक दो सप्ताह बाद टीओपी की नाक के नीचे से चोरों ने टीओपी के सामने खड़े एक ट्रक से करीब 150 लीटर डीजल और ट्रक के चार टायर खोलकर चुरा लिए। टीओपी के आसपास के लोग जहां टीओपी खुलने से अपने आपको तथा व्यवसाय को सुरक्षित महसूस करने लगे थे। वहीं अब इस क्षेत्र के लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

खादी ग्रामोद्योग भंडार स्थित टीओपी के सामने खड़ी ट्रक से हुई बड़ी चोरी की घटना को लेकर वाहन मालिक भागलपुर के बबरगंज निवासी मो. दानिश ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात ट्रक खराब होने पर टीओपी के सामने गाड़ी को खड़ा करा दिया था। इसके बाद गब्बर मिस्त्री ने डीसी का हेड खोलकर मुझे ठीक करवाने के लिए दिया। मैं ठीक करवाने देवघर चला गया। मंगलवार सुबह 9 बजे ड्राइवर ने फोन कर कहा कि गाड़ी के पीछे का चारों टायर और 150 लीटर डीजल तेल चोरी हो गई है। ट्रक मालिक ने बताया कि टायर और तेल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। बताया गया कि 5 दिन पहले ही गाड़ी में चारों टायर लगाए थे। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने कहा कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।