विश्वविद्यालय के विकास के लिए कुलपति ने की पूजा-अर्चना
नव-बिहार समाचार, भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने रविवार की सुबह सपत्नीक लालबाग परिसर स्थित आवास पर सत्यनाराण भगवान की पूजा-अर्चना कर विश्वविद्यालय के समग्र विकास के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति प्रो. जवाहर लाल टीएमबीयू को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध और दृढ़संकल्पित हैं। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की साख और प्रतिष्ठा को बरकरार रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की गई। इसी उद्देश्य को लेकर रविवार को कुलपति आवास में पूजा की गई। जिसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने भाग लिया। पूजा के बाद सबों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
मौके पर टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, पूर्व रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव, प्रॉक्टर डॉ रतन कुमार मंडल, डीन एकेडमिक्स डॉ अशोक ठाकुर, एफए श्रीमधुसूदन, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ रंजना, डॉ संजय झा, डीओ अनिल कुमार सिंह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, डॉ राहुल कुमार, डॉ प्रज्ञा राय, इंजीनियर संजय कुमार, पीए संतोष कुमार, मनीष सुदर्शन सहित कई अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।