बिहार में भूकंप का आया हल्का असर, कांपा काठमांडू
राजेश कानोडिया, नव-बिहार समाचार। बिहार के कई जिलों में रविवार की सुबह 7 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गये। इसमें राजधानी पटना सहित भागलपुर,मधेपुरा, दरभंगा, किशनगंज समेत राज्य के कई जिले शामिल हैं। राष्ट्रीय सिस्मोलॉजी केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई है। इसका केंद्र नेपाल के काठमांडू से 147 किलोमीटर दक्षिण पूर्व के पास बताया गया है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक भूकंप सुबह 7:58 पर आया। बिहार में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घर सेबाहर निकल आए। इस दौरान लोग कुछ देर के लिए घबरा भी गये। हालांकि, भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से थोड़ी देर में ही स्थिति सामान्य भी हो गई। नेपाल से सटे बिहार के मधुबनी, समस्तीपुर, अररिया, कटिहार, सीतामढ़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने भी बताया है कि उन्होंने भूकंप के झटके महसूस किए हैं। बिहार में भूकंप से किसी भी तरह की नुकसान की खबर नहीं मिली है।