एसएसवी कॉलेज कहलगांव ने मनाया 54वां स्थापना दिवस
कहलगांव | एसएसवी कॉलेज कहलगांव का 54वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. मीना कुमारी साह ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई। इसके बाद कॉलेज की छात्राओं ने कुलगीत की प्रस्तुति दी। वरीय शिक्षक सह भुटा के महासचिव डॉ. पवन कुमार सिंह ने कॉलेज की गौरवशाली इतिहास की चर्चा की। मुख्य अतिथि बद्री प्रसाद मंडल, विषिष्ठ अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. मुरलीधर सिंह और डॉ. राघवेंद्र नारायण आर्य ने भी कॉलेज के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। इसके अलावा शत्रुघ्न कुमार, नमन कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. पवन शेखर, डॉ. अमित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कॉलेज की छात्रा मोनिका यादव, साक्षी प्रिया, करिश्मा कुमारी, सोनम कुमारी ने लोक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंशुमान सुमन ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निकेश धन्यवाद ज्ञापन डॉ. निकेश कुमार ने किया।