ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पंचायत चुनाव को लेकर नवगछिया प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना होगी आज, तैयारी पूरी

पंचायत चुनाव को लेकर नवगछिया प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना होगी आज, तैयारी पूरी
बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव को लेकर नवगछिया प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना आज की जाएगी। जिसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह मतगणना सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय परिसर में सुबह आठ बजे से शुरू कर दी जाएगी। जहां नवगछिया प्रखंड के दस पंचायतों में हुए मतदान की गिनती होगी। इस दौरान कुल एक हजार निन्यानबे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। 
नवगछिया प्रखंड की मतगणना के लिए वहां सोलह टेबल बनाये गये हैं। जहाँ सबसे पहले पकरा पंचायत की मतगणना होगी। इसके बाद यमुनिया और जगतपुर पंचायत की मतगणना की जाएगी। इसके बाद कदवा दियारा पंचायत की मतगणना पंद्रह टेबल पर की जायेगी। जबकि उसके बाद खैरपुर कदवा, पुनामा प्रतापनगर, तेतरी और खगड़ा पंचायत की मतगणना चौदह टेबल पर होनी है। वहीं इसके बाद ढोलबज्जा पंचायत की मतगणना तेरह टेबल पर की जायेगी। सबसे अंत मे नगरह पंचायत की मतगणना मात्र आठ टेबल पर पूरी की जायेगी।