एनसीसी कैडेट की सक्रियता से चाइल्ड लाइन के माध्यम से पिता को सौंपा गया
बाल कल्याण समिति भागलपुर के आदेशानुसार शुक्रवार की सुबह सात बजे पुलिस जिला नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाफरी गांव स्थित अपने घर से भागी युवती को चाइल्ड लाइन नवगछिया द्वारा उनके पिता को ही उसे सुरक्षित रखने के लिए सौंप दिया गया। जिसकी समय समय पर चाइल्ड लाइन द्वारा जांच भी की जायेगी।
यह जानकारी चाइल्ड लाइन नवगछिया के सक्रिय कार्यकर्ता अरुण कुमार ने देते हुए बताया कि स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज नवगछिया के एनसीसी पदाधिकारी द्वारा सूचना मिली थी कि तेतरी चौक पर एक युवती जो घर से भागी थी कहीं भी जाने के लिए। जिसे तेतरी चौक पर काफी लोगों ने देखा भी। मौके पर कॉलेज की एक सक्रिय एनसीसी कैडेट ने भी देखा तो सुरक्षा प्रदान करते हुए उसे अपने साथ कॉलेज के शिविर में लाया। जिसकी जानकारी तत्काल चाइल्ड लाइन को दी गई।
जहां मौके पर पहुंचे चाइल्ड लाइन के सक्रिय कार्यकर्ता अरुण कुमार ने उक्त युवती से सारी जानकारी लेकर उसके पिता को सूचित कर कॉलेज के कैम्प कार्यालय में बुलाया। जिनके साथ कुछेक ग्रामीण भी आये थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती पांच भाई और चार बहनों में सबसे छोटी है। माँ से मिली हल्की प्रताड़ना के कारण वह घर से निकल गयी थी। जबकि युवती के पिता उष्मानपुर पंचायत के अच्छे गणमान्य व प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। जिन्हें बाल कल्याण समिति भागलपुर के आदेशानुसार युवती को सुरक्षित रखने के लिए शपथ पत्र लेकर उसके पिता को सौंप दिया गया।
वहीं युवती के पिता एवं ग्रामीण ने स्थानीय बनारसीलाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज की एनसीसी की सक्रिय कैडेट को काफी धन्यवाद दिया कि उसकी सक्रियता से युवा बेटी उन्हें सुरक्षित हालत में मिल गयी। अन्यथा क्या पता उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।