ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कहलगांव में भी हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में आस्था की डुबकी

कहलगांव में भी हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में आस्था की डुबकी  

भागलपुर जिले के कहलगांव में भी हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी और शिव मंदिर व दुर्गा मंदिर में दीप दान किया। महिलाओं ने तुलसी के पास बैठकर तुलसी पूजन भी किया। शाम को गंगा घाट पर विभिन्न संस्थानों द्वारा गंगा महाआरती करायी गयी। कार्तिक पूर्णिमा को गंगा स्नान का महात्म्य बताते हुए वैद्य शंकर नारायण मिश्र कहते हैं कि इस दिन प्रातः स्नान कर दीप दान कर तुलसी पूजन करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और सौभाग्य में वृद्धि तथा संतान का कल्याण होता है।